नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट के द्वारा हम जानने वाले है कि फेसबुक पेज कैसे बनाते है और फेसबुक पेज बनाने के बाद उससे पैसे कैसे कमाते हैं, फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए हमे कुछ watchtime और कुछ followers की जरूरत होती है आप इस पोस्ट की माध्यम से जान सकोगे की हमे कितने followers और watchtime करना जरुरी होता हैं।फेसबुक पेज बनाने के लिए आपके पास सबसे पहले आपका एक फेसबुक account होना जरूरी होता है तभी आप अपना फेसबुक पेज बना सकते है और फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है चलिए ठीक है आपने अपना एक फेसबुक पर account बना लिया है तो अब ये भी सिख लेते हैं कि कैसे फेसबुक पेज बनाते है।


फेसबुक पेज कैसे बनाए ?
जैसे कि हमने पहले बताया था कि फेसबुक पेज बनाने के लिए एक फेसबुक account की जरूरत होती हैं में उम्मीद करता हूं कि आपने अब तक तो अपना फेसबुक Account बना लिया होगा, Facebook Page बनाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Step 1:- Account Login
Facebook Account को Login करने के लिए आपको अपना वो नंबर Enter कर देना है जो आपने Facebook Account को बनाते समय Enter किया था फिर नीचे अपना पासवर्ड Enter कर देना हैं उसके बाद आपको Log in वाले बटन पर क्लिक करना है आपका Account लॉगिन हो जायेगा।


Step 2:- Find Pages Options
अब आपको आपके मोबाइल में Right side की तरफ सबसे ऊपर Three Dot दिख रहा होगा, उस Three Dot पर क्लिक करके आपको कुछ ऑप्शन दिख रहा होगा। उसमे से आपको अब pages वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।


Step 3:- Create
जैसे ही आपने Pages वाले ऑप्शन पर क्लिक करा होगा तो आपका कुछ इस तरह का इंटरफेस आया होगा अब आपको Create पर क्लिक करना है ।


Step 4:- Get Started
उसके बाद आपको कुछ इस तरह इंटरफेस दिखाए देगा आपको Get Started पर क्लिक कर देना है।


Step 5:- Enter Your Page Name & Business Name
Page Name वाले बॉक्स में आपको वह नाम Enter कर देना। जिस नाम से आप अपना Facebook Page बनाना चाहते है और उसके बाद आपको Next वाले बटन पर क्लिक कर देना हैं।


Step 6:- Select a Category
अब आपको वह कैटेगरी Select कर देनी है जिस कैटेगरी के अंतर्गत आपने अपना page बनाया हैं जैसे कि मैंने अपना पेज Digital Life & Tecnology के अंतर्गत बनाया है तो मैंने Digital Creator और Information Technology को चुना हैं। आपको भी इसी तरह से कैटेगरी का चयन कर लेना हैं और Create वाले बटन पर क्लिक कर देना हैं।


Step 7:- Setting Up Your Page
1 General
अब आपको अपने पेज का bio सेट कर देना है।Bio में आपको अपने पेज के अंतर्गत लिखना होता हैं कि आप उस पेज पर लोगो तक क्या शेयर करेंगे।
2 Contact
Contact वाले बॉक्स में आपको 3 ऑप्शन मिलेगा।
I) Website
इस वाले में आपको अपनी Website Add कर देनी है अगर आपकी कोई website नही है तो आप उसको ऐसी ही रहने दीजिए
II) E-mail
यहां पर आपको अपनी पर्सनल E-mail Add कर देनी है
III) Phone number
यहां पर आपको अपना चांलू मोबाइल नंबर Add कर देना है।


3 Location
Location वाले बॉक्स में भी आपको 3 ऑप्शन मिलेगा।
Address
यहां पर आपको अपने गांव/शहर का नाम Enter कर देना है।
City/ Town
यहां पर आपको अपने जिले का नाम Enter कर देना है।
Zip Code
यहां पर आपको अपने जिले का पिन कोड Enter कर देना है
4 Hours
Hours वाले ऑप्शन में आपको दूसरे नंबर पर always open का ऑप्शन select कर देना हैं। उसके बाद आपको Next बटन पर क्लिक कर देना है


Step 8:- Set Your Page profile picture
अब आपको कैमरे वाले icon पर क्लिक करके अपने पेज का प्रोफाइल और कवर फोटो सेट कर देना हैं।


Step 9:- Edit Action Button
Edit Action Button पर आप क्लिक करके ये सेट कर सकते हैं कि अगर कोई सदस्य आपसे contact करना चाहता है तो आप उसमे अपना WhatsApp Number Add कर सकते हैं इसके अलावा आप अपनी E-mail भी add कर सकते हों। जो भी आपको सही लगे आप उस पर क्लिक करके अपनी contact जानकारी add कर देना। उसके बाद आपके next वाले बटन पर क्लिक कर देना है।


Step 10:- Complete Your Page
अब आपको दोनो ऑप्शन पर क्लिक करके दोनो को ऑन कर देना हैं और नीचे Done बटन पर क्लिक कर देना है अब आपका पेज बन चुका है।

