About Us
GoluDigital में आपका स्वागत है,
दर्शकों GoluDigital.com पर आने के लिए धन्यवाद , जैसा कि आप नाम देख कर समझ ही गए होगे कि हम इस वेब साइट पर आपके निजी जीवन में डिजिटल प्रकार के होने वाले सभी काम आप हमारी इस वेब साइट पर फ्री में सिख सकते हों।
GoluDigital क्या हैं ?
GoluDigital.Com एक ऐसी हिंदी ब्लॉग वेब साइट हैं, जिस पर हम आपको टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के अंतर्गत आने वाले सभी कैटेगरी के पोस्ट आप सभी लोगो तक साझा करते है।
जैसे कि :-
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- यूट्यूब
- खाता कैसे खोलें ( किसी का भी )
- एप्लिकेशन Tutorial
- मोबाइल Review
- कंप्यूटर
- टिप्स और ट्रिक्स
- ऑनलाइन स्कैम से सुरक्षा
- और इसी तरह और भी………
GoluDigital का मुख्य उद्देश्य क्या हैं?
क्योंकि बहुत लोगों को इंग्लिश नही आता हैं तो वो कुछ नया सिख नही पाते हैं हम इस वेबसाइट पर उनके लिए शुद्ध हिंदी में ब्लॉग पोस्ट करते हैं इस वेबसाइट को विशेष रूप से लोगों की मदद करने के लिए ही बनाया गया है। इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य पैसे कामना नहीं है, बल्कि जानकारी को दूसरे लोगो तक पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य है
GoluDigital क्यों खास हैं?
Goludigital.com इसलिए खास हैं क्योंकि जो भी पोस्ट यहां पर आप लोगों के साथ साझा किया जाता हैं पहले हम उस पर रिसर्च करते हैं रिसर्च करने के बाद हम उसको चेक करते हैं कही हमारी दी गई जानकारी अधूरी और गलत तो नहीं है, हम केवल वही जानकारी साझा करते हैं जो पूरी और सही जानकारी होती हैं।