नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट के द्वारा हम जानने वाले है कि हम फोन और सिम कार्ड के नंबर को Gmail ID पर कैसे Save कर सकते है यानी की आपके मोबाइल फोन में या सिम कार्ड में जितने भी नंबर हैं आप उनको Gmail ID पर कैसे Save कर सकते हो।
Gmail ID पर नंबर save करने के फायदे ?
दोस्तो Gmail ID पर नंबर save करने के बहुत सारे फायदे है जैसे कि:-
- दोस्तो मान लो आप कही पर जा रहे हो आपका फोन चोरी हों जाता हैं तो आप दुकान से जाकर नया मोबाइल तो खरीद लोगे पर उसमे जो अपका नंबर होगा उसको नही खरीद सकते हो, ऐसे में अगर आप अपने सभी नंबर को Gmail ID पर save करके रखते हों तो आपके सभी नम्बर नए मोबाईल फोन में भी आ जायेंगे आपको बस अपनी Gmail ID उस फोन में खोल देनी है।
- अगर आपका फोन किसी कारण बस पानी में गिर जाता हैं फोन खराब हो जाता हैं और नम्बर सभी फोन या सिम में save है तो आप उन सभी नंबरों को खो बैठोगे अगर आपके नंबर मोबाईल फोन या सिम में Save होने की बजाय Gmal id पर save होगे तो आप उन सभी नंबरों को फिर से अपने फ़ोन में ला सकते हों।
- सिम कार्ड में हम 250 से लेकर 300 नम्बर तक save कर सकते है लेकिन Gmail ID पर हम काफी ज्यादा नंबर save कर सकते हैं।
- Gmail ID पर नंबर Save करने से आपके नम्बर जिंदगी भर के लिए save हो जाते है आपको बस gmail ID और उसका पासवर्ड याद रखना पड़ता है